ये 18 तथ्य आपके दिमाग की बत्ती सिर्फ़ जलाएंगे नहीं, बल्कि उसकी रौशनी तक बढ़ा देंगे

मनगढ़ंत कहानियां कितनी भी रोचक हों, लेकिन सच्ची कथाओं की बराबरी कोई नहीं कर सकता. हर कोई इसे बड़े चाव से सुनता है. इनके बारे में जानने की इच्छा अपने आप हो जाती है. तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे तथ्यों से रू-ब-रू करवातें हैं, जिनके बारे में आपको यकीनन पता नहीं होगा.

1. Aztec Empire से पहले Oxford University की स्थापना हुई थी.

इतिहास में Oxford University की स्थापना की कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन रिकॉर्ड्स बताते हैं कि इसकी स्थापना साल 1096 में हुई थी. Oxford तब चर्चा में आई जब पेरिस के राजा Henry II ने इंग्लैंड के छात्रों का दाखिला पेरिस में लेने से मना कर दिया था.



वहीं Aztec Empire की स्थापना रिकॉर्ड्स के हिसाब सन् 1325 में हुई थी.

2.अगर महिलाओं की हड्डियां कमज़ोर हों, तो उनका गर्भाशय योनि से बाहर आ सकता है.

योनि के अंदर गर्भाशय को संभालती हैं मांसपेशियां और हड्डियां, लेकिन ये कमज़ोर हों तो ये बाहर आ सकता है. इसका कारण बढ़ती उम्र या शरीर को पूर्ण पोषण नहीं मिल पाना हो सकता है.



3. अगर आपके दोंनो हाथ हैं, तो आपके पास सामान्य व्यक्ति से ज़्यादा हाथ हैं.

हर साल दुर्घटना या जंग की वजह से लोग अपने एक या दोनों हाथ खो देते हैं. इस हिसाब से दोनों हाथ होना आपको सामान्य व्यक्ति से अलग कर देता है. कैसे?
मानिए किसी शहर में 1000 व्यक्ति हैं और उनमें से एक व्यक्ति का एक ही हाथ है, तो कुल हाथों की संख्या 1999 हो गई.
तो एक इंसान के पास कितने हाथ हुए- 1999/1000 = 1.99
जो साबित करता है कि दोंनो हाथ होना सामान्य लोगों से आपको अलग करता है.



4. धरती पर सबसे सूखी जगह पर बारिश 2 मिलियन साल से नहीं हुई.

अरे! ये कोई रेगिस्तान नहीं, बल्कि अंटार्टिका है, जहां 2 मिलियन सालों से बारिश नहीं हुई. ये पूरी जगह करीब 4500 वर्ग किलोमीटर की है. इसलिए इस जगह को Dry Valley भी कहते हैं.



5. Avocado में केले से ज़्यादा Potassium होता है.

असकर लोगों की धारणा होती है केला सबसे बड़ा Potassium का स्रोत है. लेकिन Avocado में केले से दोगुना Potassium होता है. विटामिन K की भी ये फल कमी पूरी करता है. Vitamin B6, Vitamin C, Folic Acid, और Pantothenic Acid भी इसमें प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.



6. हर साल गाय, शॉर्क से ज़्यादा लोगों के मरने की वजह बनती है.

घरेलु जानवर के तौर पर गाय को लोग जानते हैं, लेकिन एक आंकड़े के मुताबिक, गाय हर साल शॉर्क से कहीं ज़्यादा लोगों की मौत का कारण बनती है. कुछ केस तो ऐसे भी हैं, जिसमें गाय ने किसी इंसान की जान जानबूझ कर ली है. लेकिन ये आंकड़े पूरी दुनिया के हैं.



7. स्टील, शरीर से प्याज़, लहसुन और मछली तक की दुर्गंध दूर कर सकता है.

हम सब जानते हैं कि अगर इन तीन चीज़ों की महक को हाथों से दूर करना काफ़ी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप अपने हाथ को स्टील से रगड़े तो इसकी दुर्गंध फ़ौरन गायब हो जाएगी.



8. टॉयलेट सीट से ज़्यादा जीवाणु स्मार्ट फ़ोन्स पर होते हैं.

स्मार्ट फ़ोन्स अब ज़रूरत से बढ़ कर आदत बन गए हैं. हम कहीं भी हों, हमारे हाथों में ये ज़रूर रहता है. इस कारण स्मार्ट फ़ोन्स पर टॉयलेट सीट से ज़्यादा जीवाणु हो सकते हैं. तो अगली बार खाने से पहले स्मार्ट फ़ोन वाले हाथ ज़रूर धोना.



9. जितनी सांस आप छोड़ते हैं, उतनी चर्बी शरीर से कम होती है.

अकसर टीवी पर या डॉक्टर्स बताते हैं कि पतला होने के लिए पसीना बहाना होता है. शरीर की चर्बी पसीना बन कर शरीर से बाहर आ जाता है. लेकिन सिडनी की रिसर्च कंपनी UNSW ने इसे झूठा साबित किया है. इस रिसर्च के मुताबिक सांस छोड़ने से शरीर की चर्बी कम होती है. क्योंकि कार्बन डायऑक्साइड शरीर की चर्बी को खत्म करती है और शरीर से बाहर आते वक़्त उसे चर्बी को अपने साथ बाहर ले आती है.



10. Molasses की बाढ़ ने ली थी 21 लोगों की जान.

सुन कर थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ये सच है. Molasses सॉस का एक बड़ा टैंक 1919 में बॉसटन सिटी में फट गया था, जिसकी चपेट में 21 लोग आ गए थे. बताया जाता है कि इस सॉस की मात्रा इतनी ज़्यादा थी कि वहां इसकी लहरें उठ रही थीं. बाद में करीब 300 लोगों ने मिल कर इसे साफ़ किया था.



11. एक लड़की के प्यार में पड़ी Dolphin ने की थी आत्महत्या.

ये घटना 1965 की है, जब NASA की एक टीम Dolphins पर रिसर्च कर रही थी. Margaret Howe नाम की रिसर्चर से Peter नाम के एक Male Dolphin को प्यार हो गया था. रिसर्च के बाद जब उसे समुद्र में वापिस छोड़ा गया, तो उसने आत्महत्या कर ली. जांच से पता चला कि उसने आत्महत्या अपना दिल टूट जाने के कारण की थी.



12. Gliese 436b नामक एक ग्रह पूरी तरह से ठोस बर्फ़ से घिरा है.

साल 2007 में नासा द्वारा Gliese 436b ग्रह की खोज की गई थी. ये ग्रह अपने तारे से उतना ही पास है जितना सूर्य के पास नेपच्यून ग्रह है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो कितना गर्म होगा. लेकिन इसके ठीक उलट, ये ग्रह पूरी तरह से ठोस बर्फ़ से घिरा हुआ है. ख़ास बात ये है किइस ग्रह का तापमान 439 डिग्री है. ऐसे में बर्फ़ का जमना ही सबसे बड़ा ताज्जुब है.



13. कैन ओपनर का इजाद कैन की खोज के 48 साल बाद हुआ.

सन् 1795 में Napoleon Bonaparte को एक ऐसी चीज़ की खोज थी, जो उनके खाने को लम्बे समय तक सही रख सके. इसके लिए उन्होंने इनाम की भी घोषणा की. 1810 में Nicholas Appert ने कांच की बोतल बनाई, जिसमें खाना ज़्यादा वक़्त तक सही रहे और उसने इनाम जीत लिया. उसी साल Nicholas Appert ने टिन के कैन की खोज की. 1858, Ezra Warner नाम के वैज्ञानिक ने कैन ओपनर की खोज की.



14. शार्क, धरती पर पेड़ों से भी पहले से हैं.

अब तक ये माना जाता था कि पेड़, जो छोटी झाड़ियों और पौधों के रूप में धरती पर सबसे पहले आए, लेकिन एक नई रिसर्च से पता चला है कि पेड़ धरती पर 350 मिलियन साल पहले से हैं. लेकिन वहीं समुद्र की खतरनाक जीव, शार्क धरती पर 400 मिलियन सालों से हैं.



15. इटली में टमाटर 1548 तक नहीं होते थे.

इटली के खानें में टमाटर की काफ़ी अहमियत है. लेकिन 1548 तक इटली में टमाटर नहीं होते थे. न सिर्फ़ इटली बल्कि पूरे यूरोप में टमाटर के बारे में किसी को जानकारी ही नहीं थी. इससे पहले वो टमाटर की तरह दिखने वाली चेरी का उपयोग किया करते थे.



16. पोलर भालुओं की त्वचा काली होती है.

आप किसी से भी पूछे, हर कोई आपको पोलर भालुओं को सफेद रंग का बताएगा. असल में इनकी त्वचा काली होती है. बस इनके बालों का रंग सफ़ेद होता है.



17. धरती पर पेड़ों की संख्या गैलेक्सी के तारों से ज़्यादा है.

बहुत लोग इस तथ्य को झूठा करार देंगे. लेकिन NASA की एक रिसर्च ने बताया कि अपनी Milky Way Galaxy में 100 से 400 मिलियन तारे हैं. वहीं 2015 में एक अख़बार द्वारा किए दावे के अनुसार, 3.04 Trillion पेड़ धरती पर हैं. उस हिसाब से धरती पर पेड़ों की संख्या गैलेक्सी के तारों से ज़्यादा हुई.



18. ट्रेन, साईकल से पहले बनाई गई थी.

जर्मनी के Karl Drais द्वारा सबसे पहले साईकल बने गयी. वहीं रेल ग्रीक लोगों की खोज थी. पहला कोयले से चलने वाला इंजन 1820 में बनाया गया. लेकिन WagonWays खदानों में कई साल पहले से कार्यगत थे. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि साईकल से पहले इंसानों ने ट्रेन को बना लिया था.


Next
This is the current newest page
Previous
Next Post »
Thanks for your comment

Disqus Shortname

Comments system