इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान खुद पर काबू नहीं रख सके थे विनोद, करते रहे डिंपल को ‘किस’

‘प्रेम धरम’ फिल्म की हो रही थी शू़टिंग

बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना 70 साल के हो चुके हैं…. 6 अक्टूबर, 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में जन्में विनोद की जिंदगी की कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। एक रीजनल मैग्जीन ने विनोद खन्ना से जुड़े एक ऐसे वाकये को पब्लिश किया … जिसमें डिंपल कपाड़िया के साथ इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना खुद पर काबू नहीं रख पाए थे।


फिल्म ‘प्रेम धरम’ की शूटिंग के दौरान एक इंटीमेट सीन में विनोद खन्ना को डिंपल को किस करना था। सीन की शूटिंग के दौरान विनोद खुद पर काबू नहीं रख सके और कट बोलने के बावजूद काफी देर तक डिंपल को किस करते रहे। इस वाकये से डिंपल शॉक्ड रह गई थीं।



बाद में इस घटना के लिए डायरेक्टर महेश भट्ट को माफी मांगनी पड़ी थी…दरअसल, हेमा मालिनी के अंकल ने एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम ‘प्रेम धरम’ था। इस फिल्म में विनोद के अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं। फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट थे।चूंकि विनोद उस समय कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, इसलिए उन्हें कई बार डबल शिफ्ट में काम करना पड़ता था। ऐसे में डायरेक्टर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म की शूटिंग नाइट शिफ्ट में करने की प्लानिंग की।



फिल्म के सीन के मुताबिक, विनोद खन्ना को पहले डिंपल को किस करना था। इसके बाद सोने से पहले उन्हें डिंपल को हग करना था। विनोद खन्ना अपना डे शेड्यूल पूरा करके रात के शेड्यूल में फिल्म ‘प्रेम धरम’ की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपना कॉस्ट्यूम चेंज किया और बेड सीन के लिए रेडी होकर डिंपल के करीब पहुंचे। महेश भट्ट ने सीन में ऑरिजिनलैटी लाने के लिए बेडरूम की लाइट काफी डिम कर दी और ‘एक्शन’ बोला। बस फिर क्या, विनोद ने पहले डिंपल को किस किया और फिर उन्हें हग करने लगे। महेश भट्ट चाहते थे कि सीन के लिए एक और टेक ले लें, ताकि उसमें इंटेंसिटी नजर आए।



बस फिर क्या, विनोद खन्ना ने डिंपल को किस और हग करना शुरू कर दिया। इसके बाद महेश भट्ट ने ‘कट’ बोला लेकिन डिस्टेंस ज्यादा होने की वजह से विनोद ने सुना नहीं और वो लगातार डिंपल को किस करते रहे। इस सीन के बाद डिंपल शॉक्ड रह गई थीं और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या।दरअसल, डिंपल भी डायरेक्टर को अपना बेस्ट परफार्मेंस देना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले कि वो ज्यादा कुछ सोच पातीं विनोद ने फिर से अपना एक्ट शुरू कर दिया।



इसके बाद महेश भट्ट और उनके कुछ साथी दौड़ लगाकर तुरंत सेट के करीब पहुंचे और ‘कट’ ‘कट’ ‘कट’ चिल्लाने लगे। महेश भट्ट के पहुंचने से पहले ही विनोद ने उनकी आवाज सुन ली और डिंपल को छोड़ दिया। इसके बाद डिंपल काफी देर तक शॉक्ड रह गईं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि महेश भट्ट का हीरो आखिर चाहता क्या था। इसके बाद डिंपल सीधे अपने मेकअप रूम में चली गईं। इसके बाद विनोद के इनह्यूमन (अमानवीय) एक्ट के लिए महेश भट्ट ने डिंपल का सामना किया और उनसे माफी मांगी। हालांकि बाद में महेश भट्ट ने डिंपल को इस बात के लिए मना लिया कि उस दिन शूट के दौरान विनोद खन्ना नशे में थे, जिसकी वजह से वो खुद पर काबू नहीं रख सके। इसके साथ ही इस तरह का सीन वो काफी लंबे समय बाद भी कर रहे थे।



हालांकि फिल्म ‘प्रेम धरम’ की शूटिंग काफी लंबी खिंचने की वजह से फाइनली यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर ‘मार्ग’ कर दिया गया और इसे 1992 में थिएटर में रिलीज न करके सीधे होम वीडियो पर रिलीज किया गया।



फिल्म ‘मार्ग’ रिलीज होने से पहले विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने साथ में करीब पांच फिल्मों में काम किया। ये फिल्में हैं, इंसाफ, आखिरी अदालत, बंटवारा, खून का कर्ज और लेकिन।



‘मार्ग’ रिलीज होने के करीब एक दशक बाद दोनों 2002 में फिल्म ‘लीला’ और बाद में 2010 में सलमान खान स्टारर ‘दबंग’ में नजर आए।




Previous
Next Post »
Thanks for your comment

Disqus Shortname

Comments system