ये हैं दुनिया की सबसे हॉट और ग्लैमरस क्रिकेट Anchors !

ये मैच से पहले और बाद के शो में दिखाती हैं अपना जलवा

क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट उनके दिलो की धड़कन का काम करता है। T-20 ने इन धड़कनों को और तेज कर दिया है। क्रिकेट अब और भी एंटरटेनिंग और ग्लैमरस खेल बन गया है और उतनी ही हॉट और ग्लैमरस हैं क्रिकेट की महिला एंकर जो की एंटरटेनमेंट की सीमाओं को और भी बढ़ा देती हैं। बेहद ही खूबसूरत दिखने वाली ये एंकर अपनी स्मार्टनेस से लोगों का दिल जीत लेती हैं, जबकी यहां क्रिकेट पुरूषों का खेल माना जाता है फिर भी यहां इन महिला एंकरों की तुती बोलती हैं।


मेल मैकलॉंफिंग, ऑस्ट्रेलिया (Mel McLaughlin, Australia)

मेल एक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स एंकर हैं, जिन्होंने 2013 में नेटवर्क टेन जॉइन किया था। मेल ने ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर T-20 टुरनामेंट, बिग बैस लीग को हॉस्ट किया था। मेल फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए भी काम कर चुकी हैं। मेल बेहद ही खूबसूरत हैं और ग्राउंड पर ये हमेश अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहती हैं।


मयंती लंगर, इंडिया (Mayanti Langer, India) भारत की रहने वाली मयंती एक इंडियन टीवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने अपना करियर FIFA वर्ल्ड कप को होस्ट करके शुरू किया था। इसके बाद मयंती ने क्रिकेट की तरफ अपना रूख किया। 2011 के वर्ल्ड कप में चारू शर्मा के साथ इन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और जल्द ही फेमस हो गईं। ब्युटी विद ब्रेन का मयंती परफेक्ट उदाहरण हैं।



लौरा मेकगोल्डरिक, न्यजीलैंड (Laura McGoldrick, New zealand) न्यजीलैंड की लौरा मेकगोल्डरिक एक टीवी प्रजेंटर के साथ-साथ एक रेडियो जोकी भी हैं जो क्रिकेट शॉ भी होस्ट करती हैं। ‘द क्रिकेट शॉ’ न्यजीलैंड का एक टीवी प्रोग्राम है। ये न्यजीलैंड क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल की बीवी हैं। शॉ के दौरान इनकी खूबसूरती के साथ-साथ इनकी क्रिकेट नॉलेज भी देखने लायक होती है।



एंबरिन, बांग्लोदेश (Ambrin, Bangladesh)ambrin

एंबरिन लक्स चैनल सुपरस्टार 2007 की टॉप 10 कंटेस्टेंट में शामिल थी। वो बांग्लादेश थर्ड प्रीमियर लीग(BPL) के लिए बतौर एंकर सेलेक्ट की गई थी। एंबरिन बांग्लादेश के कई टीवी चैनल के शॉ भी होस्ट करती हुईं नज़र आती हैं। बेहद खूबसूरत एंबरिन प्रीमियर T-20 टुरनामेंट से सबकी चहेती बन गईं।


ईशा गुहा, इंग्लैंड (Isa Guha, England)isha

पुर्व क्रिकेटर बंगाली बाला ईशा गुहा इंग्लैंड में क्रिकेट को रिप्रजेंट करती हैं। गुहा BBC की स्पोर्ट्स वेबसाइट के लिए कॉलम भी लिखती हैं। गुहा ने 2012 में ITV चैनल में इडिंयन प्रीमियर लीग(IPL) को प्रजेंट करने में को-प्रजेंटर की भूमिका निभाई थी।



Previous
Next Post »
Thanks for your comment

Disqus Shortname

Comments system