विराट कोहली ने इंडिया की सेक्सिएस्ट बाइक राइडर को बुलाया डिनर पर !!

ये है इंडिया की सेक्सिएस्ट बाइक राइडर का ग्लैमरस अंदाज

इंडिया में अब खेलों में भी वुमन पावर दिखाई दे रहा है। रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु ने सिल्वर और साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मिसाल पेश किया है। टेनिस, बैडमिंटन, रेसलिंग के बाद अब बाइक रेसिंग में भी वुमन पावर का जलवा दिख रहा है। आज आपको इंडिया की सेक्सिएस्ट बाइक राइडर कही जाने वाली एकमात्र इंडियन सुपरबाइक रेसर अलीशा अब्दुल्ला के बारे में बता रहे है।


2010 में IPL मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम दिल्ली में थी।जिस होटल में आरसीबी की टीम ठहरी थी, उसी होटल में अलीशा भी थीं। वे वहां फॉक्सवैगन रेस के लिए गई थीं।


विराट कोहली आरसीबी के कप्तान हैं। उनकी और अलीशा की मुलाकात उसी होटल में हुई।उनसे पहली मुलाकात के बाद ही विराट ने उन्हें डिनर पर इनवाइट कर लिया। अलीशा भी ना नहीं कह सकीं।



दोनों ने साथ में डिनर किया। इसके बाद ये अफवाह उड़ने लगी कि अलीशा विराट की गर्लफ्रेंड हैं।हालांकि अलीशा ने अभी इस बात का खुलासा किया और इसे अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने साथ में डिनर किया था, लेकिन हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था।



उन्होंने बताया कि वे डिनर पर इसलिए गई थीं कि उन्हें विराट ने इनवाइट किया था। उसके बाद वे दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए..अलीशा ने बताया कि उन्हें विराट इंस्पायर करते हैं, इसलिए वे उन्हें फॉलो करती हैं। उन्होंने कहा, “हम दोनों दोस्त हैं, सिर्फ यही बात सच है।”






Previous
Next Post »
Thanks for your comment

Disqus Shortname

Comments system