क्या आप जानते हैं टीवी स्टार्स की इन फनी और अजीबो-गरीब आदतों के बारे में ….

कई टीवी स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें लड़ने से लेकर नाखून चबाने तक की हैं बुरी आदतें

हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ अच्छी तो कुछ बुरी आदतें होती हैं। ये आदतें जहां दूसरों को फनी लगती हैं तो कुछ लोग इन्हें वीयर्ड बताते हैं। वैसे जहां तक अच्छी और बुरी आदतों का सवाल है तो इससे हमारे बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी अछूते नहीं हैं। वैसे, कई टीवी स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें लड़ने से लेकर नाखून चबाने तक की बुरी आदतें हैं। आज हम आपको एेसे ही कुछ टीवी स्टार्स की फनी और अजीबो-गरीब आदतों के बारे में बताएंगे।




मृणाल जैन मृणाल को रूट वेजिटेबल्स जैसे आलू, प्याज और लहसुन पसंद नहीं है।



आम्रपाली गुप्ता

मुझे बार-बार अपने बेडरूम को सेट करने की आदत है। मैं अगर 10 बार अपने बेडरूम में जाऊंगी तो बेड को भी उतनी ही बार सेट करती हूं।


शशांक व्यास

सीरियल ‘बालिका वधू’ के इस एक्टर को नाखून चबाने की बुरी आदत है।


दिव्यंका त्रिपाठी के इंस्टाग्राम में करीब 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोचिए, इतने सारे फैन्स को वो कैसे हैंडल करती होंगी। दरअसल, दिव्यंका की आदत है कि वो अपने फैन्स का रिप्लाई खुद देती हैं।


गौतम रोडे

मैं दिन का अपना पहला शॉट देने से पहले कैमरे को जरूर टच करता हूं। ये मेरी आदत बन चुका है।




देबोलिना भट्टाचार्जी

हर रात मैं यह सोचकर सोती हूं कि सुबह जल्दी उठ जाऊंगी, लेकिन अनफॉर्च्युनेटली ऐसा हो नहीं पाता।



रश्मि देसाई

मुझे सुबह-सुबह सबसे पहले बेड टी और दवाइयां खाने की आदत है। मैं इनके बिना नहीं रह सकती। मुझे इसकी लत लग चुकी है।



रूप दुर्गापाल

मुझे बचपन से ही सपने देखने की आदत रही है। लेकिन अब मैं उन सपनों को सुबह उठते ही लिख लेती हूं। बाद में इन सपनों में अगर कुछ अच्छी बातें होती हैं तो मैं उन्हें हाइलाइट कर लेती हूं। बाद में रात को सोते समय मैं इन सपनों को याद करती हूं।



मोहम्मद नाजिम

मैं बिना जिम के नहीं रह सकता। बिना वर्क आउट के मेरा दिन ही अधूरा रहता है।



उपेन पटेल

उपने पटेल को हिन्दी लिटरेचर (साहित्य) पढ़ना बेहद पसंद है। उपने रोज ही कोई न कोई हिंदी नॉवेल जरूर पढ़ते हैं।




Previous
Next Post »
Thanks for your comment

Disqus Shortname

Comments system