मछली पकड़ने के दौरान इस युवक का हाल देखकर आप हंसी नही रोक पाएंगे!!

वीडियो में मछली पकड़ रहे एक युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसे जरा सी भी उम्मीद नहीं थी। मछली पकड़ रहे युवक के कांटे में इतनी बड़ी मछली फंस गई कि मछली को बाहर निकालने में उसके पसीने छूटने लगे। लेकिन उसी समय एक अन्य युवक उसकी मदद के लिए आगे आया और उसके बाद जो नजारा सामने आया, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।


वीडियो में मछली पकड़ रहे युवक के कांटे में इतनी बड़ी मछली फंस गई कि उसे बाहर खींचने में उसके पसीने छूटने लगे। तभी पास से गुजर रहा एक अन्य युवक उसकी मदद के लिए आगे आया और फिशिंग रोड को अपने हाथों में मछली को बाहर खींचना शुरू कर दिया और इस कोशिश में वह पानी में जा गिरा। इस वीडियो के बारे में यह संभावना जताई जा सकती है कि पानी में गिरे युवक के साथ मजाक किया गया था, क्योंकि मछली पकड़ रहा युवक फिशिंग रोड उसके हाथ में देकर वहाँ से चला जाता है।
Previous
This is the oldest page
Thanks for your comment

Disqus Shortname

Comments system