हमेशा अपनी हॉट अदाओं से चर्चा बटोरने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ने हाल ही लांच किया अपनी पहली अडल्ट मोबाइल मूवी ‘द वीकेंड’ के ट्रेलर| वैसे तो पूनम पांडे का नाम जहन में आते ही लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है और सभी उनसे जुड़ी खबर, ट्वीट या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उत्साहित हो जाते हैं, ऐसे में जब बात हो पूनम की फिल्म और वो भी अडल्ट फिल्म की तो लोगों की बेसब्री ज़ाहिर तौर पर और बढ़ ही जाती है| द वर्ल्ड नेटवर्क्स कंपनी के बैनर तले सुरेश नाकुम द्वारा निर्मित ‘द वीकेंड’ मात्र 22 मिनट की एक अडल्ट मोबाइल मूवी है| इस फिल्म को पूनम पाण्डेय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है| फिल्म को मोबाइल प्लैटफॉर्म पर लॉन्च करने की वजह के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा की इस तरह से उनके प्रशंसक फिल्म को बिना किसी कांट-छांट के पूरी देख पाएंगे। पूनम का तर्क यह है की इस तरह फिल्म सेंसर बोर्ड की कैंची से बच जाएगी।
वीडियो : पूनम पाण्डेय की अडल्ट फिल्म का ट्रेलर हुआ लीक, इन्टरनेट पर हो रहा है वायरल
![](http://img2.blogblog.com/img/icon18_edit_allbkg.gif)
Out Of Topic Show Konversi KodeHide Konversi Kode Show EmoticonHide Emoticon