अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस कांस्‍टेबल की बहादुरी को किया सलाम !

चलती ट्रेन में इस सिपाही ने किया हैरतअंगेज कारनामा…..

मुंबई के लोनावाला से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति दंग रह जायेगा l वीडियो देखकर आप थोड़े विचलित हो सकते हैं l वंही इस हादसे के बाद बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार ने विडियो शेयर कर महाराष्ट्र पुलिस में कॉन्स्टेबल पवन तायडे की तारीफ की है।


खिलाड़ी कुमार ने कॉन्स्टेबल को सैल्यूट करते हुए उनकी बुद्धिमानी और समय पर दिखाई समझदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। लोनावला में जो भी हुआ उससे एक चीज तो साफ़ “जाको राखे साईंया मार सके ना कोई “अक्षय कुमार अकसर देश के जवानों की हौसलाहफजाई करते नजर आते हैं



लोनावला में हुए हादसे को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा ‘सच में मेरा कलेजा मुंह को आ गया था! लोनावला के पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल पवन तायडे को सलाम करता हूं जिन्होंने अपनी सूझबूझ और फुर्ती दिखाई …




Previous
Next Post »
Thanks for your comment

Disqus Shortname

Comments system