![](https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2016/10/Lucky-escape-1.jpg)
एक सेकंड का समय एक जिंदगी के लिए कितना कीमती होता है, इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है। सीसीटीवी में कैद हुए इस वाकये में कार से बाहर निकल रहे युवक को अंदाजा भी नहीं था कि अगले ही पल उसके साथ कितना बड़ा हादसा होने वाला है।
युवक के कार से बाहर निकलते ही अचानक से एक तेज रफ़्तार कार गलत साइड पर उसकी तरफ आ गई। लेकिन मुसीबत के क्षणों में हड़बड़ाने के बजाय युवक ने सतर्कता बरती और उसकी जान बच गई।
अगर युवक में अपनी गाडी से बाहर निकलने में जरा भी देरी की होती, तो एक भयानक हादसा भी हो सकता था।
Out Of Topic Show Konversi KodeHide Konversi Kode Show EmoticonHide Emoticon