हिमेश रेशमिया का नया एल्बम ‘आप से मौसिकी‘ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने हिमेश को उनके नए एल्बम ‘आप से मौसिकी’ के लिए ‘बेस्ट ऑफ लक’ कहा है।
सलमान ने उन्हें ट्विटर और फेसबुक के ज़रिए विश किया है।हिमेश के इस नए एल्बम में कुल 10 गाने होंगे, सभी गाने खूबसूरती से फिल्माए जाएंगे।
एल्बम ‘आप से मौसिकी’ में एक खूबसूरत प्रेम कहानी बयां की गई है। यह कहानी सिंगर (हिमेश) और एक ब्लाइंड लड़की की बारे में है जो violinist है।
हिमेश की पहली एल्बम ‘आप का सुरूर’ सुपरहिट रही थी। इस एल्बम की कामयाबी से प्रभावित होकर ‘आप का सुरूर’ टाइटल से फिल्म भी बनी, जिसमें हिमेश ने ही लीड रोल निभाया था।
हिमेश की पहली एल्बम ‘आप का सुरूर’ सुपरहिट रही थी। इस एल्बम की कामयाबी से प्रभावित होकर ‘आप का सुरूर’ टाइटल से फिल्म भी बनी, जिसमें हिमेश ने ही लीड रोल निभाया था।
Out Of Topic Show Konversi KodeHide Konversi Kode Show EmoticonHide Emoticon